22 January 2018 Current Affairs in Hindi (डेईली करंट अफेर्स २२/०१/२०१८)
Posted on: 1/22/2018 09:29:00 PM
By: Team RIJADEJA.com
दिनांक २२ जनवरी २०१८ के महत्वपूर्ण समाचार
- आईएनएसवी तारिणी जहाज पर सवार विश्व भ्रमण पर गया भारतीय नौसेना का पहला महिला दल फॉकलैंड द्वीप में पोर्ट स्टेनले पहुंचा।
- आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के डबल्स मुकाबलों में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ बाहर हुए।
- भारत 23-24 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में अंतर्राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन - 2018 का आयोजन करेगा।
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जर्मनी के बर्लिन में चल रही दसवीं विश्व आहार एवं कृषि सभा के दौरान 20 जनवरी 2018 को आयोजित कृषि मंत्रियों के सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जिसमें पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. ओ. पी. चौधरी, और डीएसीएफडबल्यू के निदेशक एच.के. सुआन्थांग भी शामिल थे।
- भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं विश्व बैंक ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के पहाड़ी राज्य के ‘नगरीय-शहरी क्षेत्रों’ में जलापूर्ति सेवाओं की सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष (एनआईआईएफ) ने अपना पहला निवेश किया ।
- एनएचएफडीसी की राज्य चैनलाइजिंग एजेंसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 19 जनवरी, 2018 को किया गया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलौत, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव श्रीमती शकुंतला डी. गेमलिन इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में एनएचएफडीसी के बोर्ड निदेशक श्री एस.सी.एल. गुप्ता और श्री डी.एन. शर्मा और एससीए/ग्रामीण बैंकों एवं पीएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।