21 January 2018 Current Affairs in Hindi (डेईली करंट अफेर्स २१/०१/२०१८)
Posted on: 1/21/2018 09:53:00 PM
By: Team RIJADEJA.com
दिनांक 21 जनवरी 2018 के महत्वपूर्ण समाचार
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के लिए दावोस रवाना होंगे।
- जम्मू, साम्बा और रजौरी जिलों में पाकिस्तानी सेना ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकोंटिनेंटल होटल में हुए आतंकी हमले|
- देश के विभिन्न भागों में आज वसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजन समारोह।
- मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं।
- ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स में लिएंडर पेस और पूरव राजा की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में हारी।
- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बीस विधायकों को लाभ के पद पर नियुक्ति के कारण अयोग्य घोषित किया गया। राष्ट्रपतिने निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मानते हुए सभी बीस विद्यायको को अयोग्य घोषित किया.
- ओमप्रकाश रावत नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। वे ए. के. जोति का स्थान लेंगे।
- राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुचे।