23 January 2018 Current Affairs in Hindi (डेईली करंट अफेर्स २३/०१/२०१८)

Posted on: 1/24/2018 09:55:00 PM By: Team RIJADEJA.com
Govt Jobs / Sarkari Naukri
Sponsored Ads.

दिनांक २३ जनवरी २०१८ के महत्वपूर्ण समाचार

  • आज सुभाषचंद्र बोसकी जन्म जयंती है |
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दावोस में स्विट्जरलैण्ड के परिसंघ के अध्‍यक्ष के साथ द्वीपक्षीय वार्ता की।
  • प्रधानमंत्री आज विश्‍व आर्थिक मंच की 48वीं बैठक के पूर्ण सत्र में एतिहासिक भाषण देंगे।
  • अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव चार प्रतिशत रहने का अनुमान, जबकि चीन की छह दशमलव आठ प्रतिशत रहने का अनुमान। भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था बनेगा।
  • दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ''क्रिएटिंग अ शेयर्ड फ्यूचर इन अ फ्रैक्चर्ड वर्ड'' विषय पर प्रधानमंत्री ने वक्तव्य दिया |
  • केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक ने 22 जनवरी, 2018 को जयपुर में होम्‍योपैथी शोध संस्‍थान का शिलान्‍यास किया।
  • श्री अशोक लवासा ने नए चुनाव आयुक्त का और श्री अशोक लवासा ने नए चुनाव आयुक्त पदभार संभाला |
  • देश में पहली बार 2500 सरकारी भवनों में सुपर-सक्षम एसी लगाए जाएंगे जिससे बिजली की खपत 30 प्रतिशत कम होगी |
  • रेल मंत्रालय ने सभी क्षेत्रीय रेलों के लिए शून्‍य रद्दी सामग्री संतुलन लक्ष्‍य तय किया |
  • पारस्‍परिक व्‍यवसाय और निवेश प्रोत्‍साहन के लिए आसियान-भारत व्‍यवसाय तथा निवेश सम्‍मेलन और एक्‍स्‍पो, 22-23 जनवरी, 2018 का उद्घाटन |
  • मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के हिरन नदी से सिंदूर नदी तक 4 लेन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अनुबंध |
current affairs hindi 2018
Previous post Next post