25 January 2018 Current Affairs in Hindi (डेईली करंट अफेर्स २५/०१/२०१८)
Posted on: 1/26/2018 03:21:00 AM
By: Team RIJADEJA.com
दिनांक २५ जनवरी २०१८ के महत्वपूर्ण समाचार
- वर्ष 2016 के प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार घोषित | 50 श्रमिकों को श्रम पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे | श्रम पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। इनमें ‘श्रम रत्न पुरस्कार’, ‘श्रम भूषण पुरस्कार’, ‘श्रम वीर/श्रम वीरांगना’ और ‘श्रम श्री/श्रमदेवी पुरस्कार’ शामिल हैं।
- राष्ट्रपति ने आसियान के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों की आज राष्ट्रपति भवन में अगवानी की
- आज हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस और मतदाता दिवस है |
- ‘’आसियान-भारत मजबूत सहयोग एवं आशावान भविष्य के समन्वय के लिए दृढ़प्रतिज्ञ; प्रधानमंत्री ने आसियान के अध्यक्ष सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री ली सेइन लूंग के लेख की प्रशंसा की |
- आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकें |
- कंपनी मामले मंत्रालय (एमसीए) 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार प्रक्रिया पुन-अभियांत्रिकी (जीपीआर) पहल आरंभ कर रहा है जिससे कि किसी नए व्यवसाय को आरंभ करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को त्वरित, सुगम, सरल बनाने एवं उनकी संख्या में कमी लाने हेतु संयोजन प्रक्रिया बनाई जा सके |
- श्री नितिन गडकरी गाजीपुर इंटर-मोडल टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे | इस टर्मिनल का निर्माण जलमार्ग विकास परियोजना के अंग के रूप में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण कर रहा है जमीन और जल के माध्यम से माल के आवागमन में सुविधा और भंडारण की व्यवस्था भी होगी गंगा को पर्यावरण अनुकूल, ईंधन कुशल और सस्ते यातायात के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम